Munikireti: 24 घंटे में चोरी की बाइक बरामद, 2 गिरफ्तार

Crime News : मुनिकीरेती/ऋषिकेश। पुलिस ने ढालवाला क्षेत्र से चोरी हुई स्पलेंडर मोटरसाइकिल को 24 घंटे के भीतर बरामद किया। इस मामले में दो शातिर बदमाशों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार को ढालवाला निवासी श्रीसजी तकेनाटील द्वारा दी गई तहरीर में शनिवार रात उसकी स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू की। गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से जांच कर चोरों का पता लगाया।
बताया कि रविवार शाम को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 आरोपियों को गंगा वाटिका तिराहा ढालवाला से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा (38) निवासी चौक बाजार, मेन मार्केट, नजीबाबाद और दिव्यांशु शर्मा (20) निवासी नूरपुर रोड, जैंता, धामपुर, बिजनौर उ.प्र. के रूप में हुई है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडेय, ढालवाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, हेड कांस्टेबल अवधनारायण और होमगार्ड दयाराम जोशी शामिल थे।