ऋषिकेश

Rishikesh: जयंती दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया याद

ऋषिकेश। जयंती दिवस पर नगर निगम परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस अवसर पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय सन् 1937 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हुए थे। इसके बाद जनसंघ महासचिव के रूप में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और 29 दिसम्बर 1967 को जनसंघ के अध्यक्ष बने। कहा कि वे रोजगार का अवसर कम करने वाली व्यवस्था के खिलाफ और सामाजिक समानता, पूंजी और सत्ता के विकेंद्रीकरण के पक्षधर थे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन और ग्रामीणों का जीवनस्तर ऊंचा उठाने में उनके पदचिह्नों का ही अनुसरण किया।

अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और निर्णयों में पं. दीनदयाल की सोच साफ झलकती है। देश में कोविड महामारी प्रबंधन, वैक्सीन निर्माण, टीकाकरण और कोविन तकनीकी सिस्टम ने दुनिया में हमारी क्षमताओं को सिद्ध किया। ‘स्वदेशी आर्थिक मॉडल’ का विचार पं. दीनदयाल का था। कहा कि केंद्र सरकार की दीनदयाल अंत्योदय योजना एक व्यापक योजना है जिसका उद्देश्य कौशल विकास और अन्य माध्यमों से आजीविका के अवसरों को बढ़ाकर शहरी और ग्रामीण गरीबों का उत्थान करना है।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, कृष्ण कुमार सिंघल, प्रदीप दुबे, बृजेश शर्मा, इंद्रकुमार गोदवानी, चेतन शर्मा, कविता शाह, नितिन सक्सेना, पवन शर्मा, संजय शास्त्री, राजपाल ठाकुर, माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता, हरीश तिवाडी, राजेश दिवाकर, राकेश परछा, राधे जाटव, शम्भू पासवान, देवदत्त शर्मा, जगावर सिंह, मोनिका गर्ग, सुधा असवाल, स्वाति शर्मा, सीमा रानी, ज्योति पांडेय, रीता गुप्ता, त्रिलोक परमार, हैप्पी सेमवाल, विनोद भट्ट आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button