![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/09/blue-rider-club-rishikesh-Bicycle-yatra.jpg)
ऋषिकेश। पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर ब्लू राइडर क्लब के गुरदीप कुकरेती गंगासागर तक 1800 किमी. की साइकिल यात्रा पर निकल पड़े हैं। उन्होंने साफ-सुथरे वातावरण और जलवायु के लिए दैनिक उपयोग में साइकिल को बढ़ावा देने की जरूरत बताई।
शुक्रवार को त्रिवेणीघाट पर सुबह ब्लू राइडर साइकिल क्लब सदस्य गुरदीप कुकरेती ने गंगासागर तक यात्रा के शुभारंभ से पूर्व गंगा पूजन किया। इसके बाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, क्लब प्रबधक शैलेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने हरी झंडी दिखाकर साइकिलिस्ट गुरदेव सिंह को विधिवत रवाना किया। इस दौरान ब्लू राइडर के अन्य सदस्यों ने सम्मान के तौर पर गुरदीप के साथ पांचकिलोमीटर तक साइकिल चलाई।
क्लब अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा और अब्दुल रहमान ने बताया कि गुरुदेव कुकरेती पर्यावरण संरक्षण की भावना को लेकर लंबी दूरी की साइकिल यात्रा पर निकले हैं, हम गंगा मैया से उनकी सफल यात्रा की कामना करते हैं। कहा कि जब हर व्यक्ति साइकिल अपनाएगा तो अवश्य स्वस्थ रहेगा। सरकारों को भी शहरों में अलग साइकिल पथ का निर्माण कराना चाहिए।
मौके पर पंकज ब्रेजा, बलबीर जैसल, सुनील प्रभाकर, यशपाल चौहान, अजय प्रजापति, प्रकाश डोभाल, चंदर नेगी, साहिल जुगराण, अशोक नेगी, नटवर श्याम, संजीव गुप्ता, विकास अत्रि, योगेश पाल, अतुल सरीन, एडवोकेट अनिल कुकरेती, बब्बू डिमरी, मनोज डोबरियाल, संजय सिंह, आशु व्यास, मुकेश, नरेन्द्र आदि थे।