देशहित में है ‘वन नेशन वन इलेक्शन’: धामी
एक कार्यक्रम में यूसीसी, अतिक्रमण, नकल कानून पर सीएम ने दिए बेबाकी से जवाब
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव पूरी तरह से राष्ट्रहित में है। पांच साल में अलग-अलग चुनाव के कारण विकास बाधित होने के साथ ही खर्च भी अधिक होता है। कहा कि देश की उन्नति के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना आगे ले जाने वाली है।
मालसी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने वन नेशन वन इलेक्शन के लागू होने की दशा में उत्तरखंड में भी तीन साल पहले चुनाव के होने के सवाल पर कहा कि निश्चित रूप से हम ऐसी राजनीतिक पार्टी में काम करते हैं, जहां देश प्रथम स्थान पर, पार्टी दूसरे नम्बर पर और व्यक्ति का हित अन्तिम स्थान पर होता है। जो भी फैसला देशहित में होगा, उसमें व्यक्तिगत चीजें कोई मायने नहीं रखती है। हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है।
समान नागरिक संहिता के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी का ड्राफ्ट अंतिम चरण में है। ड्राफ्ट के मिलने के बाद इसे राज्य में लागू किया जाएगा। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य होगा, जहां पर यूसीसी कानून लागू होगा। सभी पहलुओं पर कमेटी कार्य कर रही है। अगर 2024 से पहले कमेटी द्वारा ड्राफ्ट दिया जाता है तो, उसे लागू किया जाएगा।
अतिक्रमण पर सीएम ने कहा कि कहा कि वनभूमि व सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिन स्थानों पर काफी समय से बसावटें हैं, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। ऐसी बसावटों को नियमित करने की दिशा में प्रक्रिया जारी है।
नकल विरोधी कानून के बारे धामी बोले प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ अब अन्याय नहीं होगा। अभ्यर्थियों की क्षमता के अनुरूप उनका चयन हो, परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। कानून के लागू होने के बाद अभी तक साढ़े पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों में नए हिल स्टेशन बनाने पर कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में एक-एक नए हिल स्टेशन बनाए जाने के लिए कार्य यौजना तैयार की जा रही है।