
Bageshwar By Election Result : बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत हासिल की है। पूर्व मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों से मात दी। तीसरे नंबर पर नोटा के वोट रहे। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के अंक तक भी नही पहुंच सके।
बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। शुक्रवार को मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। सुबह 8 बजे से शुरू मतगणना 14 राउंड में पूरी हुई। शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार आगे चल रहे थे। तीसरे राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी को 1 वोट की बढ़त मिली।
इसके बाद अगले 14 राउंड तक बीजेपी कैंडिडेट पार्वती दास जीत का अंतर बढ़ाती चली गईं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 11वें राउंड के बाद जश्न मनाना शुरू कर दिया था। उपचुनाव में भाजपा से पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, यूकेडी से अर्जुन कुमार देव, सपा से भगवती प्रसाद और उपपा से भगवत कोहली मैदान में थे।
प्रत्याशियों को मिले मत
पार्वती दास, भाजपा- 33,247
बसंत कुमार, कांग्रेस – 30,842
अर्जुन देव, यूकेडी – 857
भगवती प्रसाद, सपा – 637
भागवत कोहली, यूपीपी – 268
नोटा – 1257