उत्तरकाशी। जनपद में रविवार को यात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। हादसे में 6 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 27 घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही यात्रियों की बस गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने बस सवारों को खाई से बाहर निकाला।
बताया गया कि हादसे में छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति लापता और एक बस में ही फंसा है। इसके अलावा 27 यात्रियों को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्तपाल भेजा गया।