
Shikhar Himalaya News
Havoc of Rain : उत्तराखंड में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की रात अतिवृष्टि ने यमकेश्वर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदुड़ी के बैरागढ़ में तबाही मचाई है। भारी बारिश से उफान पर आए गधेरे ने गांव में कई घरों को नुकसान पहुंचाया। वही हेंवल नदी में भी बाढ़ आने से कई कैंपों और रिसॉर्ट को नुकसान पहुंचा है।
बैरागढ़ क्षेत्र में सप्ताहभर पहले हेंवल नदी में आई बाढ़ से हुए भारी नुकसान के बाद एक बार अतिवृष्टि ने गांव को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात 2 घंटे की बारिश के कारण गांव के पास से गुजर रहे गधेरे ने अपना रास्ता बदल दिया। जिससे गांव में कई घर और खेत खलिहान क्षतिग्रस्त हो गए।
ग्रामीण और हेंवल नदी के किनारे के पर्यटन कारोबारियों ने पूरी रात जागकर गुजारी। क्षेत्र में भारी बारिश के बाद सतर्क हुए ग्रामीणों के चलते बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि पर्यटन व्यवसायियों को बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है।
ग्रामीण विनोद जुगलान और क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने बताया कि बैरागढ़ क्षेत्र में संपर्क मार्ग पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। उधर खबरों के मुताबिक विकासखंड क्षेत्र के फलदा कोट कुकरेती धार में भी एक मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ है। यहां सभी लोग सुरक्षित हैं।