Two-storey house collapses : जोशीमठ। उत्तराखंड में फिलहाल बारिश थमने के बाद भी कहर जारी है। भूस्खलन प्रभावित जोशीमठ के समीप हेलंग में दो मंजिला मकान ढह गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि बचाव दल दे तीन लोगों को बचा लिया।
घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जोशीमठ कोतवाली को देव राज सूचना मिली की फिल्म में क्रेशर प्लांट के पास मालवा आने से एक मकान ढह गया। जिसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एनटीआर अपने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
बचाव कार्यों के दौरान एसडीआरएफ ने 3 लोगों को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। वहीं एक व्यक्ति का शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि इस मकान में क्रेशर प्लांट के कर्मचारी की रहते थे।