ऋषिकेश

Rishikesh: ब्लू राइडर्स ने साइकिलों से निकाली नगर में प्रभात फेरी

ऋषिकेश। स्वतंत्रता दिवस पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब ने साइकिलों के जरिए नगर में प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान उन्होंने रोजमर्रा की जिंदगी में साइकिलों वह बढ़ावा देने का संदेश भी दिया।


मंगलवार को नगर निगम परिषद परिसर स्थित इंद्रमणि बडोनी हाल के समीप से सुबह 6:00 बजे क्लब के संरक्षक कुलदीप असवाल, अध्यक्ष ज्योति शर्मा और शैलेंद्र बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। यात्रा करीब 15 किलोमीटर नगर परिक्रमा के बाद शिवालिक वैदिक प्वाइंट पर संपन्न हुई ।


एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस इस बार भी कल आप द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर साइकोलॉजी प्रभात फेरी की गई। प्रभात फेरी के दौरान शामिल लोगों ने स्वस्थ रहने का संदेश दिया। कहा कि इसके लिए साइकिलों को अधिक से अधिक प्रचलन में लाना होगा। इसे हम पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।


मौके पर पंकज ब्रेजा, अब्दुल रहमान, संजय शर्मा, बलबीर जैसल डॉo अजय कुमार मिश्रा, राजीव लाखेड़ा, यशपाल चौहान, अजय प्रजापति, सुदेश कुमार, प्रकाश डोभाल, चंद्रर नेगी, साहिल जुगरण, विकास अत्री, मनोज रावत, कमलेश डंगवाल, अशोक नेगी, नटवर श्याम, संजीव गुप्ता, गुरुदेव कुकरेती, वीरेंद्र नौटियाल, विकास बखेतिया, रवि बॉक्सर, प्रिंस सक्सेना, नितिन, विपुल शर्मा, भानु पयाल, अभिषेक शर्मा, रोहित डबराल, कृतार्थ कृषाली, देव ध्यानी, अक्षत नेगी, रितेश बुटोला, घनश्याम शर्मा, महेश सोती, बिट्टू आनंद भाई, अमन सोहेल, अबूजर मलिक आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button