
Roadways bus accident, passengers safe :
टिहरी। देहरादून से उत्तरकाशी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस मोरियाना टॉप धनोल्टी खाई में लटक गई। गनी मित्र की बस एक पेड़ पर जाकर रुक गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज की एक बस
रोडवेज बस संख्या UK07 GA 3246 सुबह 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। मोरियाना टॉप धनोल्टी से करीब 2 किलोमीटर आगे बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बस खाई में समाती इससे पहले वह पेड़ पर अटक गई। हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। बस में 20 सवारियां थी।
सूचना मिलते ही थाना थत्यूड़ से पुलिस और टीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घटना सुबह 7:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है