
ऋषिकेश। लगातार भारी बारिश के चलते शिवपुरी में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की टनल में अचानक से पानी भरने लगा। जिसके चलते टनल में काम कर रहे इंजीनियर और मजूदर फंस गए। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने टनल से 114 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी में बीते रोज से जारी भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना क निर्माणाधीन टनल में पानी भर गया। देखते ही देखते टनल में काम कर रहे 100 से अधिक इंजीनियर और मजदूर चारों तरफ पानी से घिर गए।
इसीबीच टनल में जलभराव की सूचना मुनिकीरेती पुलिस को मिली। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कंघे तक भर पानी में रेस्क्यू टीम ने जोखिम उठाकर 114 लोगां को टनल से सुरक्षित निकाला।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से टनल में फिलहाल काम रोक दिया गया है। एल एंड टी कंपनी के इंजीनियर और मजदूरों ने रेस्क्यू टीम को थैंक्स कहा। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू में आसपास के लोगों ने भी सहयोग किया।