ऋषिकेश
स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने की पर्यावरण मित्र की आर्थिक मदद
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/08/Swachh-Sulabh-Foundation-swargashram.jpg)
स्वर्गाश्रम/ऋषिकेश। लंबे समय से बीमार चल रहे पर्यावरण मित्र को स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने आर्थिक मदद के रूप में 5000 रुपए का चेक प्रदान किया।
फाउंडेशन से जुड़े पर्यावरण मित्र अरुण कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे है। जिनसे मिलकर संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय ने राहत राशि के रूप में पाँच हज़ार का चेक सौंपा। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा अरुण के परिजनों को दिया।
प्रबंध निदेशक एससी राय ने कहा कि संस्था अपने कर्मचारी के हर सुख दुख में साथ है। इस दौरान संस्था के साथी रवि भारती को अरुण के स्वास्थ्य की प्रॉपर अपडेट उन्हें देते रहने को कहा। ताकि उन्हें समय पर मदद दी जाती रहे।