Uttarakhand: आज इन जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/08/weather-update.jpg)
Weather Uttarakhand: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का पुरवा अनुमान है कि प्रदेश में अभी अगले कई दिनों तक बारिश का मौसम बना रहेगा। विभाग ने राज्य के पर्वतीय और मैदानी जिलों में रविवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक रविवार को जनपद देहरादून समेत टिहरी बॉडी नैनीताल उधम सिंह नगर और चंपावत जिला के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने हरिद्वार उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपदों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन समेत बिजली चमकने और भारी बारिश के आसार बताए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के चलते
अगले कुछ दिनों प्रदेशभर में भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से सड़कों के बंद होने की की आशंका है। उन्होंने जिलों में प्रशासन के साथ-साथ हम लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।