Gaurkund Landslide Incident : रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड भूस्खलन हादसे के दौरान लापता 20 लोगों में से अब तक 7 के शव मिल गए हैं। हादसे के 9वें दिन रेस्क्यू टीमों ने एक लड़की और एक महिला का शव बरामद किया।
बता दें कि 3 अगस्त की देररात गौरीकुंड में डाट पुलिया के पास भारी भूस्खलन के कारण जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ था। हादसे में 20 लोग लापता बताए गए। वहीं 4 अगस्त को रेस्क्यू टीमों ने मंदाकिनी नदी किनारे से 3 शव बरामद कर लिए थे। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन इसके बाद भी लगातार जारी रहा।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो और लोगों के शव बरामद किए हैं, जिनमें एक लड़की और एक महिला का शव बरामद किया गया है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।
उन्होंने बताया कि लापता से 16 लोगों की तलाश के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। रेस्क्यू टीम में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें शामिल हैं।