Bageshwar By-Election: बीजेपी ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Uttarakhand Politics : बागेश्वर उपचुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में है। भाजपा ने आज कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए उसके 2022 के प्रत्याशी रंजीत दास को पार्टी में शामिल कर लिया है।
आज देहरादून बीजेपी मुख्यालय में कांग्रेस नेता रंजीत दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। इस राजनीतिक घटनाक्रम उत्तराखंड के सियासी कल्चर गलियारों में बागेश्वर उपचुनाव की चर्चाएं तेज हो गई।
बता दें वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंदन राम दास ने कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे रंजीत दास को 12,141 वोटों के अंतर से हराया था। इस चुनाव में चंदन राम दास को 32,211 और रंजीत दास को 20,070 वोट मिले थे।
बागेश्वर उपचुनाव के लिए 17 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख है। 21 अगस्त तक नाम वापसी के बाद 5 सितंबर को मतदान होगा और 8 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
कांग्रेस नेता रंजीत दास के बीजेपी ज्वाइन करने से जहां बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की स्थिति मजबूत पानी जा रही है इसे कांग्रेस के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।