Dehradun: एक महीने में तैयार करें आढ़त बाजार की डीपीआरः DM

Dehradun: जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में डीएम कैंप ऑफिस में आढ़त बाजार को लेकर बैठक हुई। डीएम ने एमडीडीए और लोनिवि के अधिकारियों को एक महीने में डीपीआर तैयार कर काम शुरू करने के निर्देश दिए।
डीएम ने निर्देशित किया कि तहसील से सहारनपुर चौक तक सड़क चौड़ीकरण कार्यों की मानक के अनरूप डीपीआर तैयार करें। तहसील चौक से सहारपुर चौक तक विद्युत पोल हटाने का कार्य करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने आढ़त बाजार के लिए चयनित भूमि पर सफाई व्यवस्था कराकर लेआउट तैयार करने और निर्माण कार्यों को तेजी से शुरू करने के लिए व्यक्तिगत रूप से आगे आने को भी कहा।
डीएम सोनिका ने आढ़त बाजार के लिए चयनित भूमि पर चारदीवारी का काम पूरा करने को कहा। बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिलाधिकारी ने लोनिवि, एमडीडीए सहित संबंधित विभागों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, लोनिवि, एमडीडीए, राजस्व विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।