सियासत

राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

Rahul Gandhi Defamation Case : ऋषिकेश। मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई। ऋषिकेश और श्यामपुर में कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने इसे सत्य की जीत बताया।



सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने काल निर्णय आने के बाद रेलवे रोड स्थित कार्यालय में एकत्र कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से साबित हो गया कि लोकतंत्र में आज भी सत्य जीवित है।


उनका कहना था कि देश की आम जनता धर्म और जाति के नाम पर बांटने वाली राजनीति को समझ चुकी है। कहा कि राहुल गांधी को झूठे आरोपों में बसाने के षड्यंत्र कभी कामयाब नहीं होंगे।


इस मौके पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, महन्त विनय सारस्वत, गौरव राणा, जितेंद्र पाल पाठी, मदन मोहन शर्मा, जगत सिंह नेगी, देवेंद्र प्रजापति, अरविंद जैन, नीलम तिवारी, कमलेश शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, विकास केवट, हिमांशु कश्यप, बृज भूषण, जगजीत सिंह, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, राजेश शाह, मधु मिश्रा, जतिन जाटव, अजय दास, रवि सिंह बिष्ट, अभय वर्मा, विश्वजीत अधिकारी, संजय शर्मा, मुकेश जाटव, गौरव यादव, प्रवीण जाटव, सचिन आदि मौजूद थे।


उधर, श्यामपुर बाईपास में एकत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर खुशी मना। ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि यह सच्चाई और न्याय की जीत है। दूसरी ओर भाजपा का षड्यंत्रकारी चेहरा बेनकाब हुआ है। मौके पर सूरज भट्ट, राकेश देशवाल, कुलदीप असवाल, देवी प्रसाद व्यास, सोहन सिंह रौतेला, विजयपाल सिंह पंवार, योगराज दत्त नौटियाल, सुंदरमणी शास्त्री, श्रीधर, देव पोखरियाल, जसवीर रांगड़, पवन कुमार, निर्मला देवी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button