ऋषिकेशहादसा

Breaking News: नहाते समय गंगा में बही गुजरात की महिला पर्यटक

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला स्थित मस्तराम घाट पर गंगा में नहाने के दौरान एक महिला के बहने की खबर है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।

female tourist from Gujarat drowned in Ganges
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गुजरात के पर्यटकों का एक दल मस्तराम घाट पर नहाने के लिए पहुंचा। नहाने के दौरान दल की एक महिला नीलू बेन अचानक गंगा में बह गई। साथियों ने घटना की जानकारी आपातकालीन पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मस्तराम घाट पर पहुंची। टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु किया। फिलहाल गंगा में नीलू बेन का कुछ पता नहीं चला है।


एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि नीलू बेन अहमदाबाद की रहने वाली हैं। बताया कि एसडीआरएफ मस्तराम घाट से बैराज जलाशय की ओर गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। डीप डाइपिंग टीम भी कांटे डालकर महिला को सर्च करने की कोशिश में लगी है।


महिला के साथियों ने बताया कि अचानक डिसबैलेंस होने की वजह से महिला गंगा में बही है। संभवत गंगा में महिला का पैर फिसला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button