Uttarakhand:राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों को दी जाएगी खास ट्रेनिंग
खेल निदेशालय में प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
Uttarakhand Sports : देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण देने के साथ प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।
रायपुर स्थित खेल निदेशालय में विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार की अध्यक्षता में राज्य ओलम्पिक संघ और संबंधित राज्य खेल संघों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। निदेशक खेल जितेन्द्र कुमार सोनकर कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों से पूर्व राज्य के खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है। ऐसे खिलाड़ियों को चिह्नित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खेलों से पूर्व खेलों के उन्नयन और अधिक से अधिक पदको की संभावनाओं के मद्देनजर अभी से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। विभागों को विशेष प्रशिक्षण शिविर, अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, खेल सामग्री, उपकरण आदि उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने खेल संघों से इसके लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने को भी कहा। कहा कि खिलाड़ियों द्वारा जिन खेलों में पदक अर्जित किए हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में राज्य खेल के आयोजन का निर्णय भी लिया गया। ताकि खिलाड़ियों को विशेष अवसर मिले और उनके चयन में भी आसानी हो। सुझाव आया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले राष्ट्रीय चौम्पियनशिप या फेडरेशन कप प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए।
बैठक में ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निवार्ण, उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह समेत खेल संघों व उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।