हरेला पर शिवालिक भागीरथी स्कूल में प्रतियोगिताएं आयोजित
ऋषिकेश। शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लोकपर्व हरेला के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शनिवार को टिहरी विस्थापित काॅलोनी स्थित शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से 12 के छात्र- छात्राओं के लिए लोकपर्व हरेला पर भाषण, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान ने विद्यार्थियों के साथ पौधरोपण कर किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में तृप्ति, अमित सिंह , आराध्या खत्री प्रथम स्थान पर रहे। दिव्या, पूनम बिष्ट, अंश नेगी ने द्वितीय और सार्थक गैरोला, प्रियांशी, मनप्रिया तृतीय स्थान पर रहे।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रगति नेगी, आदित्य भट्ट, लवीन राणा कोटी प्रथम, तनुज पाल, अंशिका अमोला, मोहित चौहान द्वितीय और मोनिका, प्रियांशी नेगी, आरव बिष्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में अनुज, अभिषेक, दीक्षा, रिया व शिवम प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधक ने सम्मानित किया।
प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान ने कहा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए। पौधरोपण के साथ उनका संरक्षण करना भी जरूरी है। मौके पर प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य अक्षत चौहान मौजूद रहे।