Chamoli Electrocution Accident : ऋषिकेश। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली हादसे के घायलों का हालचाल जानने एम्स पहुंचे। चमोली से एम्स में एयर एंबुलेंस के जरिए 6 घायलों को लाया गया है। सीएम ने घायलों के उपचार को लेकर एम्स के डॉक्टरों से भी जानकारी ली।
बता दें कि चमोली में दुखद घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें वापस आना पड़ा। इसके बाद सीएम घायलों की सुध लेने एम्स पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली में बिजली के करंट से 16 लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। डीएम चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कहा कि जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी और लापरवाह पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अपर जिलाधिकारी को एक सप्ताह मैं जांच करने को कहा गया है।
यह घायल है एम्स ऋषिकेश में भर्ती
1- महेश कुमार पुत्र रूपदास,
2-नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास,
3- आनन्द पुत्र गम्मालाल,
4- सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल,
5 – सन्दीप मेहरा पुत्र सुलोचन,
6- पीआरडी रामचन्द्र पुत्र पुष्कर लाल