उफनती चंद्रभागा नदी में दो गायों को सुरक्षित बचाया
जान जोखिम में डालकर नदी में उतरे SDRF के जवान
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/07/11-july-23-dhalwala-sdrf-palika.jpg)
• ढालवाला पार्किंग से पालिका की टीम ने कांवड़ वाहनों को हटवाया
ऋषिकेश। एसडीआरएफ और नगरपालिका की टीम ने चंद्रभागा नदी की बाढ़ में फंसी दो गायों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से ढालवाला स्थित पार्किंग से कांवड़ वाहनों को भी हटाया गया।
सोमवार से पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। आज चंद्रभागा नदी में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। नदी में अचानक पानी बढ़ने से ढालवाला में नगर पालिका की टीम ने पार्किंग से कांवड़ वाहनों को हटाने शुरू किया। करीब दो घंटे में दोनों पार्किंग को खाली करा दिया गया।
इसबीच ढालवाला पुल के पास चंद्रभागा नदी में दो गायों के फंसने की सूचना मिली। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण गाय किनारे पर नहीं आ पा रही थी। जिसकी सूचना SDRF को दी गई। उपनिरीक्षक कविन्द्र सजवाण के साथ एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया।
एसडीआरएफ के जवान नितीश और साथियों ने उफनाई चंद्रभागा नदी में उतर कर दोनों गायों को खासी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर मृदुल कुमार, जितेंद्र सिंह सजवाण, महिपाल आदि मौजूद थे।