नरेंद्रनगरः दो सड़कों के डामरीकरण को मिली वित्तीय मंजूरी
मंत्री सुबोध उनियाल का क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार

नरेंद्रनगर। कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में दो मोटर मार्गों के डामरीकरण के लिए वित्तीय मंजूरी मिल गई है। इसपर क्षेत्रवासियों ने मंत्री उनियाल का आभार जताया।
शासन ने एक दिन पहले नरेंद्रनगर विधानसभा में कुंजापुरी-पटेर और कोल-कोडारना मोटरमार्ग के डामरीकरण के लिए 155.29 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। इन दोनों ही मार्गो के डामरीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए वह हमेशा से तत्तपर हैं। कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास साफ दिखता है।
वहीं, क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने दोनों मोटर मार्गो के डामरीकरण को मंजूरी मिलने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया।