Dehradun: जलभराव से निपटने को डीएम ने दिए ये ऑर्डर

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून नगर क्षेत्र में सड़क मार्गों को गढ्ढामुक्त रखने, नालियों की कनेक्टिविटी बनाने को लेकर नामित सुपर नोडल, नोडल व सेक्टर अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग से बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी स्वयं एक नागरिक के तौर पर समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करें। ताकि आम जनमानस को समस्याओं से निजात मिल सके। कहा कि जिस प्रकार जी-20 में आपसी समन्वय बनाकर अधिकारियों ने बेहतर कार्य किया, वैसे ही अपने-अपने क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर चैक लिस्ट तैयार करे। जिसके आधार पर ही रेखीय विभाग द्वारा उक्त कार्य तत्काल पूरे कराए जाएंगे, जिनकी नियमित समीक्षा की जाएगी।
डीएम सोनिका ने कहा कि प्राथमिकता के साथ शहर को गड्डामुक्त सड़क, नाली आदि सुव्यवस्थित रूप से निकासी, विद्युत पोल व तारों को व्यवस्थित करेंगे। जिससे आवागमन के दौरान जनमानस को सुविधा मिल सके। उन्होंने एक प्लान के तहत शहर की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे। जो कि अपने क्षेत्रों की नियमित निगरानी और कार्य प्रगति की रिपोर्टिंग करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि नामित सेक्टर एवं नोडल अधिकारियों आवंटित क्षेत्रों का निरीक्षण कर सड़क, सफाई, जलभराव, ड्रेनेज, विद्युत तार, सड़क पर मलबा आदि को चिन्हित व चैकलिस्ट बना कर आपदा परिचालन केन्द्र में दर्ज करावाएं। जहां पर समस्याओं को कम्पाईल किया जाएगा। प्रत्येक क्षेत्र के किए गए सुधारों की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने नगर निगम को शहर में सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही जहां नाली नही होने के कारण जलभराव हो रहा है ऐसे स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ कच्ची नालियां बनाने को कहा। नगर निगम नाली चैक वाले स्थानों पर नालियां साफ कराने के निर्देश भी दिए।