गंगा में राफ्टों के चप्पू थमे, दो महीने तक लगी रोक
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/06/rafting_ganga_rishikesh.jpg)
Ban On Rafting in Ganges : ऋषिकेश। कौडियाला-मुनिकीरेती ईको जोन में गंगा की लहरों पर राफ्टिंग की गतिविधियां थम गई हैं। मानसून सत्र के बाद 1 सिंतबर से गंगा में फिर से राफ्टिंग शुरू होगी। आखिरी दिन हजारों सैलानियों ने ब्रह्मपुरी से मुनिकीरेती तक रोमांच के सफर का लुत्फ उठाया।
पहाड़ों में लगातार बारिश के कारण इनदिनों गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे में गंगा में राफ्टिंग करना सुरक्षित नहीं होता। सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर हरसाल 01 जुलाई से 31 अगस्त तक गंगा में राफ्टिंग संचालन पर रोक रहती है। इसी महीने बीते वीकेंड पर गंगा का प्रवाह अचानक बढ़ने के कारण प्रशासन ने दो दिन राफ्टिंग रोक दी थी।
राफ्टिंग के चप्पू थमने के चलते अब रोमांच के शौकिन सैलानियों और इस कारोबार से जुड़े लोगों को दो महीने का इंतजार करना होगा। गंगा में जलस्तर और बहाव में कमी आने की स्थिति में 01 सितंबर से गंगा में फिर से राफ्टिंग शुरू हो जाएगी।
पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी के मुताबिक गंगा का जलस्तर बढ़ने पर राफ्टिंग संचालन पर रोक लग गई है। अब गंगा में राफ्टिंग गतिविधि देखी गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।