देहरादून

Sting: नोटिस लेकर ‘हरीश रावत’ के घर पहुंची CBI

घर पर नहीं थे तब हरदा, बोले-सीबीआई इतनी जल्दी में है...

देहरादून। CBI आज पूर्व सीएम हरीश रावत के घर वर्ष 2016 के स्टिंग ऑपरेशन मामले में नोटिस लेकर पहुंची। हरीश रावत ने बताया कि हालांकि वह उस वक्त घर पर नहीं थे, लेकिन वह इस मामले में सीबीआई का पूरा सहयोग करेंगे।

मालूम हो कि सीबीआई ने वर्ष 2016 के स्टिंग मामले में वॉयस सैंपल लेने की अनुमति के लिए कोर्ट से अपील की थी। जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करने के आदेश जारी किए। इस मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत के अलावा पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट और निर्दलीय एमएलए उमेश कुमार को नोटिस दिया जाना है।

अपनी फेसबुक पोस्ट पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा है कि दोस्तों सीबीआई के नोटिस के संबंध में मैंने आपसे कहा था कि मैं पूरा सहयोग करूंगा! क्योंकि ज्यों-ज्यों जांच आगे बढ़ेगी, न्यायालय के विभिन्न स्तरों पर तर्क-वितर्क आएंगे, तो जो हमारे ऊपर आरोप लगे हैं और भाजपा ने जिस तरीके से उन आरोपों को दुष्प्रचारित किया है, एक भ्रम पैदा किया है। मेरे सार्वजनिक जीवन के हित में है कि वो बातें, पूरी स्थितियां उत्तराखंड और देश के लोगों के सामने स्पष्ट हों।

मगर सीबीआई इतनी जल्दी में है कि आज सुबह जब मैं कुछ दोस्तों को ईद की मुबारकबाद देने गया था तो उस दौरान मेरे घर पर नोटिस लेकर के पहुंच गए, मैं घर पर था नहीं। फिर मैंने निश्चय किया है कि मैं उनको खुद आमंत्रित करूं कि आएं और चाहें तो आज अर्थात 29 जून को ही मुझे नोटिस सर्व कर दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button