
Car Accident : रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार सुबह सिरोबगड़ के पास ऑल्टो कार दुर्घटना की खबर है। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। दोनों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ है। सूचना के बाद डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। कार दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कार दुर्घटना के मृतकों की पहचान मीनाक्षी (45) और कमला देवी (60) के रूप में हुई है। घायल चालक महेंद्र सिंह रावत (48) समेत सभी ग्राम कुमडी अगस्त्यमुनि के निवासी बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार श्रीनगर की तरफ आ रहे थे।