तपोवनः ड्रग फ्री देवभूमि के लिए पुलिस ने किया जागरूक
मुनिकीरेती/ऋषिकेश। थाना पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत तपावेन स्थित नीम बीच में जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों, सैलानियों और राफ्ट संचालकों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर एसएसपी नवनीत भुल्लर के मार्गदर्शन में नीम बीच पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें थाना पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस ने भी प्रतिभाग किया।
अभियान के दौरान मौजूद लोगां को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें नेशनल ड्रग एडिक्शन टोल फ्री नंबर 14446 से भी अवगत कराया। इसबीच स्थानीय नागरिकों, राफ्ट संचालकों पर्यटकों ने Say Yes to life, No to Drug के साथ शपथ भी ली। जिसमें सभी ने कभी नशा न करने, नशे से सबंधित सूचना पुलिस को देने, मां गंगा की मर्यादा रखने, पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने का संकल्प जताया।
कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक नदीम अतहर, संदीप तोमर, एसएसआई जीडी भट्ट, एसआई रमेश कुमार सैनी, तपोवन चौकी प्रभारी आशीष शर्मा, ढालवाला चौकी प्रभारी सुनील पंत, हेडकॉस्टेबल मोहित, सुभाष ध्यानी, कांस्टेबल धर्मपाल जलपुलिस से महेन्द्र, रवि राणा आदि मौजूद रहे।