क्षेत्रीय समस्याओं के बारे सीएम से मिले ओमगोपाल रावत
पूर्व विधायक के साथ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भी रहा साथ
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/06/13-jun-23-congress-omgopal-rawat.jpg)
देहरादून। पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत की अगुवाई में नरेंद्रनगर विधानसभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से विधानसभा क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों को पूरा कराने की मांग की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता दीपक यादव से भी बहाल सड़कों को ठीक करने की गुहार लगाई।
मंगलवार को पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत के साथ प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि विधानसभा क्षेत्र की न्याय पंचायतों और नगरों में आंतरिक सड़कें बदहाल हैं। लगातार लोगा आवागमन के दौरान चोटिल हो रहे हैं। बावजूद इसके लोनिवि सुध लेने को तैयार नहीं।
उन्होंने बताया कि 1999 में स्वीकृत कारगिल शहीद सुंदर सिंह नेगी मोटर मार्ग आज तक नहीं बन पाया है। ऐसे ही दोगी पट्टी में गुलर सालम बग्गा सेरा मोटर मार्ग भी नहीं बना है। जिसके लिए ग्रामीण आंदोलनरत हैं। उनमें 85 साल के ब्रिज भी 13 दिनों से अनशन पर हैं। अन्य समस्याओ के प्रति भी जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन-प्रशासन मौन है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी और कांग्रेस नेता भास्कर गैरोला ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल, इंटरनेट, शिक्षा, स्वास्थ्य के हालात भी खराब हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के भेदभाव के कारण कई क्षेत्र विकास से वंचित हैं। जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि विधानसभा के कई गांव में धरने प्रदर्शन जारी हैं, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं। कहा कि एक महीने में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी भी आंदोलन को मजबूर होगी।