Rishikesh: एमएलए फंड से बनी 7 सड़कों को लोकार्पण
अग्रवाल ने गुमानीवाला में अन्य सड़कों के लिए भी 15 लाख की घोषणा की
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/06/13-jun-23-rishikesh-mla.jpg)
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला में विधायक निधि से बनी सात सड़कों का लोकार्पण किया। वहीं क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
मंगलवार को गुमानीवाला में विधायक निधि से 16 लाख 25 हजार रुपये से निर्मित सड़कों के लोकर्पण पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि गुमानीवाला समेत विधानसभा क्षेत्र में उनके कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछा है। कहा कि विकास कार्यो के लिए वह सदैव तत्पर हैं।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्यो के लिए कभी धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। साढ़े 16 वर्ष पूर्व यहां कुछ ही चुनिंदा लोगों के क्षेत्र में ही विकास कार्य होता था। अब ग्रामीण क्षेत्र भी शहर जैसे लगने लगे हैं। मौके पर समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, पार्षद वीरेंद्र रमोला, सन्दीप कुड़ियाल, आशा देवी, शकुंतला देवी, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।