Drowning incident in Ganges : ऋषिकेश। वीकेंड के दिन अलग-अलग जगहों पर गंगा में नहाने के दौरान तीन पर्यटक बह गए। जिनमें से एक को रेस्क्यू कर एम्स लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीआरएफ दो अन्य की तलाश में शाम तक जुटी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बताया गया कि सर्चिंग सोमवार को भी जारी रहेगी।
रविवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस और एसडीआरएफ को बदरीनाथ हाईवे पर ब्रह्मपुरी आश्रम के पास एक तीर्थयात्री के गंगा में डूबने की सूचना मिली। एसडीआरएफ एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने गंगा में काफी तलाश की लेकिन डूबे व्यक्ति का कोई पता नहीं चला।
बताया यह भी जा रहा है कि डूबा व्यक्ति तैराकी कर गंगा को पार करना चाह रहा था, लेकिन अचानक ही वह नदी की लहरों में ओझल हो गया। डूबे तीर्थयात्री की पहचान शेखर बारस्कर (42) निवासी रामटेक जिला नागपुर महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
उधर, एक दूसरे हादसे के बारे बताया गया कि दिल्ली से घूमने आए पांच युवकों में दो चीला शक्तिनहर में नहाने को उतरे। अचानक ही वह बहने लगे। साथियों ने आसपास से गुंजर रहे लोगों से मदद मांगी। तभी किसी ने पुलिस को भी सूचित किया।
पुलिस ने लोगां की मदद से कुनाऊ पुलिया के पास रस्सियों के सहारे एक युवक को किसी तरह रेस्क्यू किया, और उसे एम्स अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चंद्रशेखर (42) निवासी विजय एनक्लेव, पालम, साउथ दिल्ली के रूप में हुई। जबकि दूसरे बहे युवक की पहचान अनिल (30) निवासी पटेलनगर दिल्ली बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि डूबे युवक की एसडीआरएफ से भी तलाश कराई गई। कुछ पता नहीं चला। सर्च ऑपरेशन सोमवार को भी चलाया जाएगा।