Rishikesh: रेलवे रोड को बनाएं G-20 के डेलीगेट्स का रूट
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/06/07-jun-23-rishikesh-congress-g20.jpg)
ऋषिकेश। कांग्रेस ने त्रिवेणीघाट गंगा आरती में आने वाले G-20 के डेलीगेट्स का रूट गौरा देवी चौक से पुराने रेलवे स्टेशन होकर करने की मांग उठाई है। कार्यकर्ताओं ने इस बारे जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया गया कि G-20 के डेलीगेट्स का 27 जून को त्रिवेणीघाट गंगा आरती में प्रतिभाग करना प्रस्तावित है। उनके आवागमन के लिए तय देहरादून मार्ग बेहद संकरा होने के साथ ही व्यस्त भी है। इस मार्ग पर सरकारी के साथ ही कई निजी अस्पताल भी मौजूद हैं। चारधाम यात्रा के लिए भी इसी रूट का उपयोग किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जी-20 डेलीगेट्स के लिए दूनमार्ग का उपयोग करने से बीमार लोगों और तीर्थयात्रियों को भी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। बताया कि इसकी अपेक्षा रेलवे रोड अधिक चौड़ा और कम व्यस्त है। इसलिए G-20 डेलीगेट्स के लिए गौरादेवी चौक से पुराने रेलवे स्टेशन रूट को ही तय किया जाना चाहिए।
मौके पर नगर निगम पार्षद मनीष शर्मा, राधा रमोला, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, विजय बडोनी, रीना शर्मा, चेतन चौहान, गुरविंदर सिंह गुरी, जगत नेगी, विपिन पंत, अनिता प्रधान, शौकत अली, प्रमोद शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, विजेन्द्र आदि मौजूद थे।