Car Accident Nainital : नैनीताल। भवाली रोड पर भूमियाधार इलाके में पर्यटकों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक सैलानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार 2 लोगों को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश के तीन पर्यटक कार से कैंची धाम जा रहे थे। भवाली रोड पर कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी। मौके पर फूड वैन संचालक ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआएफ की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर कार सवारों को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें एक कार सवार अजय श्रीवास्तव शाहजहांपुर यूपी निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके दो साथियों ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना को गंभीर हालात में हल्द्वानी हायर सेंटर रैफर किया गया।