ऋषिकेश

Munikireti: गंगा किनारों पर चला स्वच्छता अभियान

निकाय सभागार में प्लास्टिक कूड़े के रिड्यूज व रियूज पर ही हुई चर्चा

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। स्वच्छ मुनिकीरेती-ढालवाला और स्वच्छ गंगा कार्यक्रम के तहत नगर पालिका, वेस्ट वारियर्स और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ओआईएमटी के छात्र-छात्राओं के साथ नालों व गंगा के किनारों पर सफाई अभियान चलाया। इसके बाद बैठक में प्लास्टिक कूड़े के रिड्यूज व रियूज पर चर्चा की गई। समापन पर सभी ने पर्यावरण को बचाने की शपथ ली।

शनिवार को आयोजक संस्थाओं की टीमें और छात्र-छात्राएं रामझूला स्थित दर्शन महाविद्यालय के समीप स्थित नाले को साफ किया। टीम यहां से गंगा किनारे पहुंची और रामझूला पुल तक कूड़ा कचरा एकत्र किया। अभियान के बाद पालिकाकर्मी, वेस्ट वॉरियर्स, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टीम और ओआईएमटी के छात्र पालिका सभागार में आयोजित बैठक में शामिल हुए।

बैठक में चर्चा के दौरान प्लास्टिक के उपयोग को कम या बैन करने पर सुझाव लिए गए। वक्ताओं ने कहा कि प्लास्टिक हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। रिड्यूज व रियूज के जरिए ही इससे बचा जा सकता है। उन्होंने सभी से कपड़े के बैग, लकड़ी के टूथ ब्रश, कागज व स्टील के डिस्पोजल, लकड़ी व स्टील के चम्मच कांटे का प्रयोग करने की अपील की।

मौके पर वेस्ट वारियर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल मक्कर, दिनेश कृषाली, कर एवं राजस्व निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, सुपरवाइजर जितेन्द्र सिंह सजवाण, लेखालिपिक सूरज पुंडीर, लिपिक पिंकी तडियाल, कर संग्रहकर्ता केतन शर्मा, पीसीबी आईटी अधिकारी रचना नौटियाल, जेआरएफ तरंगिनी रावत, सूचना अधिकारी पीसीबी निहारिका डिमरी, जेबीबी टेक्नोक्रेट के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक शर्मा, सुपरवाइजर प्रमोद, दिनकर, ओआईएमटी से ममता रमोला, रिया रावत, अखिलेश रांगड़, रोबिन भट्ट, श्रेया उनियाल, वेस्ट वारियर्स प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button