हरिपुरकलां में घंटाकर्ण और सेम नागराज की देवडोली का स्वागत

ऋषिकेश। हरिपुरकला में आगमन पर घंटाकर्ण देव और सेम नागराज की डोली का भक्तों ने पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। वहीं देव डोली के पश्वा आचार्य प्रवीण बिजल्वाण ने आशीर्वाद स्वरूप भक्तों को प्रसाद भेंट किया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के पदाधिकारियो और भक्तों ने देव डोली के साथ आए उपासकों का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर कर अभिनंदन किया। महासभा अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति अपने आप में अनूठी है देव डोली की परंपरा इस संस्कृति का एक अहम हिस्सा है जो आस्था और विश्वास के साथ सदियों से यहां के समाज को आपस में जोड़े हुए हैं।
मौके पर आचार्य तेजराम बधानी, आचार्य महेश सेमवाल, आचार्य द्वारिका प्रसाद भट्ट, प्रेम सिंह नेगी, कृष्णा पंडित, मनमोहन नेगी, अजय रावत, राजवीर सिंह रावत, संजय नेगी, फतेह सिंह आदि मौजूद थे।