यात्रा-पर्यटन

केदारनाथ पहुंचे मुख्य सचिव, अधिकारियों को दिए निर्देश

Chief Secretary reached Kedarnath : रुद्रप्रयाग। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु शनिवार को केदारनाथ धाम के एक दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे। सीएस ने धाम में जारी निर्माण कार्यो का डीएम मयूर दीक्षित के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

केदारनाथ निर्माण कार्यो के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने डीएम और अधीक्षण अभियंता लोनिवि को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों को तेजी से आष्ैर गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण सामग्री की भी उपलब्धता निरंतर बनी रहे।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि चिनूक हेलीकॉप्टर से लाई जाने वाली निर्माण सामग्री को प्राथमिकता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को श्रमिकों की संख्या बढ़ाया को भी कहा। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के लिए निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने को कहा। मंदिर परिसर के पास निर्माणाधीन आवासों के काम में व्यवधान न आए, इसके लिए यात्रा मार्ग को डायवर्ट किया जाए।

मुख्य सचिव ने श्रमिकों से भी बातचीत की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों को कोई समस्या न हो, उनके रहने खाने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम मयूर दीक्षित ने मुख्य सचिव को बताया कि उनके द्वारा निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए दिए गए निर्देशों का कार्यदायी संस्थाओं से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

इसबीच मुख्य सचिव डॉ. संधु ने बाबा केदारनाथ के दर्शन भी किए। मौके पर एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेश शर्मा, सीईओ बीकेटीसी योगेन्द्र सिंह, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिरुद्ध काला और अन्य अधिकारी मौजूद रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button