उत्तराखंड
Uttarakhand: भूकंप से आज सुबह-सुबह डोला यह जिला
Uttarakhand Earthquake Today : जनपद पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में आज सुबह भूकंप की खबर है। बताया जा रहा है कि डीडीहाट, थल नाचनी, बलुवाकोट, धारचूला और बंगापानी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। फिलहाल कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
गुरुवार को जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र पिथौरागढ़ को जनपद भूकंप के हल्के झटके महसूस होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी तहसीलों और पुलिस नियंत्रण कक्ष ने थाना चौकियों से भूकंप के संबंध में जानकारियां हासिल की।
बताया गया कि जनपद पिथौरागढ़ के अंतर्गत तहसील व थाना डीडीहाट, थल, नाचनी, बलुवाकोट, धारचूला और बंगापानी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। वर्तमान तक किसी भी प्रकार की कोई क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।