अपराध

Munikireti: टप्पेबाज गिरोह के 08 मेंबर गिरफ्तार

गोंडा यूपी के निवासी हैं सभी उठाईगिरे, तीर्थों में अन्य गैंग भी सक्रिय

Crime News : मुनिकीरेती/ऋषिकेश। लगातार सूचनाओं के बाद मुनिकीरेती पुलिस को टप्पेबाज गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण और 14,500 रुपये नगद बरामद किए।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के साथ चोरी की सूचनाएं लगातार मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस की 4 टीमों ने मुखबिर तंत्र, 150 सीसीटीवी फुटेज, करीब 500 मोबाइल का सर्विलांस डाटा के विश्लेषण करने के साथ आसपास की घटनाओं की जानकारी हासिल की। जिसके आधार पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई टप्पेबाज गैंगों के क्षेत्र में सक्रिय होने का पता चला।

बीते रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दयानन्द घाट पर चोरी की योजना बनाते 08 व्यक्तियों को हिरासत में लिया। जिनके पास से तीन नाजायज चाकू, दो ब्लेड कटर, तीन वायर कटर बरामद किए। पूछताछ उन्होंने खुद को गोंडा उत्तर प्रदेश का निवासी बताया। बताया कि यात्रा सीजन में वह तीर्थों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। बताया कि उनके कई गैंग अन्य धार्मिक स्थलों पर सक्रिय हैं।

पुलिस ने बताया कि 2008 और 2017 में भी इस गैंग ने ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र ऐसी वारदातों को अंजाम दिया था। जिनकी पहचान मनोज कुमार (45) पुत्र स्व. खेदू प्रसाद, बाबूराम (45) पुत्र रामअच्छेवर, सरोज कुमार (38) पुत्र खेदू प्रसाद तीनों निवासी नकछेदपुरवा, राधेश्याम (34) पुत्र वासुदेव निवासी बस्तीपुरवा, अमृत लाल (40) पुत्र भगवती प्रसाद निवासी दुल्हापुर, रविन्द्र कुमार (48) पुत्र सदल निवासी भिटोरा, अमरजीत (34) पुत्र रामचन्द्र निवासी वनकसिया, अशोक कुमार (57) पुत्र रामयश निवासी दुल्हापुर सभी जिला गोंडा उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, एसएसआई राजेश विष्ट, एसआई राजेन्द्र सिंह रावत, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिह, कांस्टेबल पवन कुमार, सीआईयू प्रभारी ओमकान्त भूषण, प्रदीप देवली, विकास सैनी, रविन्द्र नेगी, सचिन कुमार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button