Kedarnath: ग्लेश्यिर ने पैदल मार्ग पर फिर से रोकी यात्रा

Kedarnath Yatra 2023 : रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल यात्रा पथ पर भैंरों गदेरे और कुबेर ग्लेशियर पर ग्लेशियर टूटने के कारण आवागमन बंद हो गया था। डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस दोनों ग्लेशियरों से बर्फ हटाने के काम में तत्काल जुट गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भैंरों ग्लेशियर से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है? जबकि कुबेर ग्लेशियर पर बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। बताया कि पैदल तीर्थ यात्रियों के लिए ही मार्ग खोल दिया गया था लेकिन करीब ढाई बजे भैरों ग्लेशियर पर दुबारा ग्लेशियर टूटने से आवाजाही रोक दी गई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ पैदल श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू होने तक यात्रा को टाल दें। जो जहां पर है उसी स्थान पर सुरक्षित रहें। यह भी कहा कि केदाररनाथ के लिए हेली सेवा फिलहाल चल रही है।
उन्होंने यात्रा मार्ग में दोनों ग्लेशियर पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस जवानों को निर्देश दिए कि अपनी सुरक्षा के साथ ही तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें।