Chradham: 3 IAS अधिकारियों को दी गई खास जिम्मेदारी
Chardham Yatra 2023 : देहरादून। 30 April : सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के सुचारु संचालन और परेशानियों को तत्काल हल करने के उद्देश्य से तीन आईएएस (IAS) अधिकारियों को नोडल अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
शासनादेश के मुताबिक चारधाम यात्रा 2023 के दौरान तीर्थयात्रियों के सामने आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिए तीन आईएएस अफसर बीवीआरसी पुरूषोत्तम (BVRC Prushottam), डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा (Dr. Ranjit Kumar Sinha) और डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडेय (Dr. Surendra Narayan Pandey) को धामों के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
बीवीआरसी पुरूषोत्तम को केदारनाथ, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा क़ो बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब और डॉ. सुरेंद्र नारायण पाण्डेय को गंगोत्री व यमुनोत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों से कहा गया है कि वे संबंधित धामों में यात्रा के सुचारू संचालन और श्रद्धालुओं के सामने आ रही परेशानियों के समाधान के लिए जिला व राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ निराकरण करेंगे।
अधिकारियों द्वारा यह काम दैनिक आधार पर किया जाएगा। साथ ही इस संबंध में हर दिन संबधित रिपोर्ट मुख्य सचिव उत्तराखंड को भी प्रेषित करेंगे।