
Health News : ऋषिकेश। 25 अप्रैल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims) की ओर से थानों में नेत्रदान जनजागरुकता एवं परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सकों ने 92 लोगों के आंखों की जांच कर उन्हें दवा का वितरण भी किया। शिविर में 44 लोगों ने नेत्रदान की शपथ भी।
एम्स संस्थान के नेत्र रोग विभाग व सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित शिविर चिकित्सकों ने मरीजों की आंखों की सघन जांच की और जरुरतमंद लोगों को दवा व चश्मे के नंबर उपलब्ध कराए। शिविर के आयोजन में विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल, एसोसिएट प्रोफेसर नीती गुप्ता, सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना, डॉ. अजीत भदौरिया का विशेष सहयोग रहा। डॉ. शाश्वत शेखर, डॉ. श्रेया वर्मा, ऑप्ट्रोमेट्रिश अंजलि अग्रवाल, ज्योति यादव ने मरीजों की जांच की।
चिकित्सकों ने बताया कि 10 रोगियों में मोतियाबिंद, 4 रोगियों में काला मोतिया रोग, जबकि अन्य बच्चों और बुजुर्गों में अपवर्तक त्रुटि का पता चला है। जिन्हें चश्में का नंबर दिया गया। साथ ही गंभीर नेत्र रोगों से पीड़ितों को समय पर उपचार की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में एम्स आई बैंक के प्रबंधक नर्सिंग अधिकारी महिपाल चौहान, काउंसलर संदीप गुसाईं ने लोगों को नेत्रदान के लिए जागरुक किया। इस दौरान उन्होंने 44 लोगों को नेत्रदान की शपथ दिलाई गई।