टैक्सी संचालकों ने ARTO ऑफिस में किया प्रदर्शन
GPS की अनिवार्यता में छूट पर भी ग्रीन कार्ड जारी नहीं करने का मामला

ऋषिकेश। परिवहन मंत्री के आदेश के बावजूद टैक्सी वाहनों को चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड नहीं दिए जाने के विरोध में टैक्सी संचालकों ने ARTO ऑफिस में प्रदर्शन किया। जिसपर एआरटीओं ने मंत्री के आदेश का अनुपालन कराने को आश्वासन दिया।
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन से जुड़े चालकों व संचालकों ने बाईपास मार्ग स्थित ARTO कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एआरटीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि परिवहन मंत्री चंदनराम दास द्वारा वाहनों में GPS की अनिवार्यता में 31 मई तक के लिए छूट देने की बात कही गई थी। लेकिन संभागीय परिवहन विभाग जीपीएस के बिना ग्रीन कार्ड जारी नहीं कर रहा है।
रावत ने बताया कि चार दिन बाद 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने को है, लेकिन अभी तक एसोसिएशन के अंतर्गत संचालित टैक्सियों को ग्रीन कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। चेताया कि परिवहन मंत्री के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो वह बेमियादी आंदोलन को मजबूर होंगे। इसबीच मौके पर ARTO अरविंद पांडे ने उन्हें मंत्री के आदेशों के अनुपालन का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, उप कोषाध्यक्ष जोग जीवन बनर्जी, छोटेलाल दीक्षित, आसाराम सकलानी, शीशपाल डंगवाल, अमरदेव रियाल, पूरण सिंह रावत, पशुपति गैरोला, श्रीकृष्ण डबराल, वीरेंद्र जोशी, गोपाल जुगलान, अमर सिंह आदि शामिल थे।