सीएम ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा
डॉ. धन सिंह, मदन कौशिक और सीएस संधू भी रहे साथ
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।
रविवार को सीएम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गढ़वाल क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रो के हवाई दौरे पर निकले। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्य सचिव एसएस संधु भी मौजूद थे।
देहरादून से आरंभ हवाई दौरे के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल रीजन के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट और चम्बा का सर्वेक्षण किया।
पिछले दिनों राज्यभर में भारी बारिश के चलते कई हिस्सों में पुलों के साथ ही सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं कई गांवों को भी नुकसान पहुंचा। रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने पुल के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 और 94 भी कई दिनों से भूस्खलन के कारण बाधित हैं।