Swargashram: मेधावी बच्चों को बांटी गई पाठ्य सामग्री

स्वर्गाश्रम/ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन की ओर से 500 मेधावी स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही फाउंडेशन ने बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया और हफ्ते में एकदिन सफाई अभियान चलाने को लेकर जागरूक किया।
रविवार सुबह को स्वर्गाश्राम-जौंक में समाजसेवी पार्वती नेगी और दिनेश सिंह पुंडीर ने बच्चों को कापियां, रजिस्टर, पेन, पेंसिल, कलर बॉक्स समेत अन्य पाठ्य सामग्री देकर उन्हें लगन से पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा, बच्चे देश का भविष्य हैं। कहा कि अगर संपन्न लोग अपने आसपास के 10-10 निर्धन मेधावी बच्चों की पढाई का बीड़ा उठा लें तो कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहेगा।
फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय ने कहा कि संस्था देश के कई हिस्सों में स्वच्छता को लेकर काम कर रही है। साथ ही सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी हुई है। इसी के तहत पिछले 10 वर्षों से अलग-अलग जगह मेधावी छात्रों को पाठ्य सामग्री बांटती रही है। यह कार्य आगे भी सभी के सहयोग से जारी रहेगा।
फाउंडेशन के स्टेट प्रभारी अनूप कोठियाल ने बताया कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया। उन्हें हैंडवाश, दूषित हाथों से होने वाली बिमारियों की जानकारी दी गई। उन्हें घर, स्कूल और मोहल्ले को साफ सुथरा रखने के साथ आमजन को जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर अनीता मंडल, अनीता रावत, संगीता देवी, विक्रम चौहान, माया देवी, मीना नेगी, पिंकी देवी, विनोद, रश्मि देवी, पूनम चौहान, पूजा चौहान आदि मौजूद थे।