पहले से 19 मीटर लंबा होगा नया जाखन ब्रिज
रानीपोखरी में पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन ने शुरू किया सर्वे
देहरादून । रानीपोखरी के जाखन नदी पर बने पुल के दो हिस्से जमींदोज होने के बाद लोनिवि नेशनल हाईवे डिवीजन ने नए ब्रिज की कवायद तेज कर दी है। सर्वे की शुरूआत भी हो गई है। नया पुल 450 मीटर स्पान और डबल लेन का होगा।
सन् 1964 में निर्मित 431 मीटर लंबे जाखन पुल के स्थान पर प्रस्तावित नया मोटर पुल पूर्व में ही केंद्रीय सड़क निधि से स्वीकृत हो चुका था। लेकिन पर्यावरण मंत्रालय से भूमि हस्तांतरण की मंजूरी नहीं मिलने से नए ब्रिज का काम शुरू नहीं हो सका। नतीजा, 57 साल पुराना जाखन पुल यातायात का दबाव नहीं झेल सका। हालांकि पुल के धराशायी होने की एक वजह उसके आसपास जाखन नदी में अनियोजित खनन को भी माना जा रहा है।
लोनिवि एनएच डोईवाला के अनुसार 2020 में 1411.70 लाख रुपये की संशोधित डीपीआर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजी गई थी। जिसे मंजूर कर लिया गया है। करीब 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नया पुल 450 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा होगा।
डिवीजन ने पुल के प्रस्तावित स्थान पर सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है। बताया कि वन विभाग से भूमि ट्रांसफर होते ही नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।