
Fire Incident : विकासनगर। त्यूनी पुल के पास एक घर में भीषण आग लगने से चार बच्चों के जिंदा जलने की दर्दनाक खबर है। हादसे में कई अन्य लोग भी झुलस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान आसपास अफरातफरी का माहौल रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार त्यूनी पुल के पास शिक्षा विभाग से रिटायर कर्मचारी सूरतराम जोशी के घर में शाम पांच बजे अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया गया कि इस बहुमंजिला भवन में कई परिवार रहते हैं।
खबरों में बताया गया कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहनों में पानी नहीं था, जिससे तत्काल आग पर काबू नहीं पाया जा सका और आग और भी विकराल हो गई। इसके बाद हिमाचल और उत्तरकाशी के मोरी से वाटर टैंकर मंगाए गए। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुच गए थे।
माना जा रहा है कि मकान में आग सिलेंडर फटने के कारण लगी है। लोगां ने इस दौरान धमाके सुने थे। इस दौरान घर के अंदर चार बच्चे फंसे थे। जिन्हें निकाला नहीं जा सका और उनकी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। इनमें सोनम (9), रिद्धि (10), मिष्टी (5) और सेजल (ढाई वर्ष) शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य लोगों के भी गंभीर रूप से झुलसने की खबर है।