
श्यामपुर/ऋषिकेश। ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में आयोजित नेत्र जांच शिविर का 200 ग्रामीणों ने लाभ उठाया। शिविर में मरीजों की आंखों की जांच के साथ ही निःशुल्क दवाई वितरण किया गया।
ग्रामसभा के चोपड़ा फार्म में नेत्र शिविर का क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने शुभारंभ किया। शिविर में सी व्यू नेत्र की चिकित्सकीय टीम ने मरीजों की जांच की। टीम ने जांच के साथ मरीजों की आंखों की देखभाल के लिए परामर्श के साथ ही फ्री दवाईयां प्रदान की। शिविर में खदरी के अलावा आसपास के क्षेत्र से भी लोग नेत्र परीक्षण को पहुंचे।
इस दौरान बीडीसी बीना चौहान ने कहा कि ग्रामसभा कमें स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ ही अन्य जरूरी कार्यों को भी निरंतर जारी रखा जाएगा। शिविर का उद्देश्य नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक कराना भी है।
चिकित्सकीय टीम में डॉ. महावीर बड़थ्वाल, ज्योति, मोहित, संजीव, नितिन शामिल थे। मौके पर समाजसेवी अनिल रावत, लक्ष्मण राणा, विनोद चौहान, अनूप रावत आदि ने आयोजन में सहयोग किया।