Rishikesh: कूड़ा निस्तारण पर राजनीति कर रहे बीजेपी नेताः रमोला
Rishikesh News : कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा के नेता कूड़ा निस्तारण के मसले पर राजनीति कर रहे हैं। एक ओर मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, मेयर और पार्षद सब भाजपा के हैं, बावजूद इसके आज भी जनता को गुमराह किया जा रहा है।
रमोला ने एक बयान में कहा कि मौजूदा विधायक वर्षों से कूड़ा निस्तारण के मुद्दे पर चुनाव लड़ते आए हैं। अब उनके पास शहरी विकास और वित्त मंत्रालय भी है। विधायक पहले निकाय में भाजपा का अध्यक्ष और प्रदेश में सरकार न होने का बहाना बनाते थे, अब वार्ड से प्रदेश तक भाजपा काबिज है। बावजूद इसके वर्षों से ऋषिकेश शहर के बीचों बीच खाली भूखंड में कूड़े की समस्या हल नहीं करा सके।
जयेंद्र ने कहा कि मेयर और विधायक की आपसी खींचतान और एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ ने ऋषिकेश के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दोनों के ही समर्थक एक दूसरे पर कूड़े की समस्या निस्तारित नहीं होने देने का आरोप लगाते हैं। जिससे जनता उनके आपसी द्वंद के बीच पिस रही है।
कांग्रेस नेता ने आबादी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाए जाने पर भी सवाल उठाए। कहा कि पूर्व में अधिकारियों के साथ बैठक में तय हुआ था कि निस्तारण प्लांट आबादी से 3 किमी. दूर बनाया जाएगा। फिर इसे आबादी के करीब क्यों बनाया जा रहा है। रमोला ने सीएम से इस मामले में हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान की मांग की है।