उत्तराखंडधर्म कर्मसंस्कृति

झंडे जी के आरोहण के साथ ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू

देश विदेश से पहुंची संगतें बनी आरोहण की साक्षी, जयकारों गूंजा दरबार साहिब

Janda Mela Dehradun 2023 : देहरादून। श्री गुरु रामराय महाराज के जयकारों के बीच रविवार को 4 बजकर 12 मिनट पर श्री झंडे जी का आरोहण किया गया। आस्था के इस महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए श्री दरबार साहिब में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों तक तिल रखने की भी जगह नहीं थी।

रविवार सुबह से ही दरबार साहिब परिसर और आसपास का क्षेत्र संगतों और दूनवासियों से खचाखच भरना शुरू हो गया था। श्री झंडे जी को उतारने के लिए संगतें एकत्र हो गईं। श्री झंडे जी को उतरते व फिर चढ़ते देखना अपने आप में अद्भुत और अद्वितीय नजारा है। सुबह 8:00 बजे श्री झंडे जी को उतारा गया व पूजा अर्चना की गई। पवित्र ध्वज दंड को संगतों ने दूध, घी, शहद, गंगाजल व पंचगब्यों से स्नान कराया। 90 फीट ऊंचे ध्वज दंड पर पहले सादे और शनील के गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई।

खास बात कि इस दौरान श्री झंडे जी को जमीन पर नहीं रखा जाता। संगतें अपने हाथों पर थामे रहती हैं। दोपहर करीब 12:30 बजे दर्शनी गिलाफ चढ़ाया गया। 2:05 मिनट पर नए मखमली और सुनहरे गोटों से सुसज्जित गिलाफों (वस्त्रों) द्वारा श्री झण्डे जी के आरोहण की प्रक्रिया आरंभ हुई।

दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेन्द्र दास महाराज के दिशा-निर्देशन में लकड़ी की कैंचियों को थामे श्रद्धालुजन श्री झंडे जी को उठा रहे थे। शाम 4 बजकर 12 मिनट पर श्री झंडे जी का आरोहण हुआ। इस दौरान समूचा दरबार साहिब और आसपास का इलाका गुरु रामराय महाराज के जयकारों से गूंज उठा। इसी दौरान एक बाज ने भी श्री झंडे जी की परिक्रमा की।

देशवासियों पर सदैव बनी रहे कृपा
श्री झंडे जी के आरोहण के बाद महंत देवेन्द्र दास ने सभी देश व प्रदेशवासियों सहित संगतों को श्री झंडे जी मेले की शुभकामनाएं दीं। कहा कि श्री झंडा मेला प्रेम, सदभावना, आपसी भाईचारा, सौहार्द, उल्लास व अमन-चैन का संदेश देने वाला है। कहा कि श्री झंडे जी पर शीश नवाने से सभी की मन्नतें पूरी होती हैं। कहा कि देश और प्रदेशवासियों समेत संगतों पर श्री गुरु रामराय महाराज की कृपा सदैव बनी रहे।

पुलिस, प्रशासन व मीडिया कर्मियों का जताया आभार
महंत देवेन्द्र दास और मेला आयोजन समिति ने सहयोग के लिए पुलिस अधिकारियों, पुलिस स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडियाकर्मियों और दूनवासियों का आभार जताया। व्यवस्थापक केसी जुयाल ने समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से धन्यवाद दिया।

मेले का सजीव प्रसारण
श्री झंडे जी आरोहण का लाइव प्रसारण के लिए इसबार एलईडी स्क्रीनों की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा यूट्यूट व फेसबुक पर भी मेले का सजीव प्रसारण किया गया।

विदेशी संगतें भी पहुंची
श्री झंडे जी पर शीश नवाने के लिए देश-विदेश से संगतें पहुंची हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित विदेशों से आई संगतें आरोहण की साक्षी बनी। श्री दरबार साहिब में श्रद्धालु भजन-कीर्तन के साथ ही गुरु महिमा का गुणगान करते रहे। श्रद्धालुओं ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया।

पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी
श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। सुबह से ही श्रद्धालु यहां स्नान कर रहे थे। दोपहर बाद में सरोवर के चारो तरफ संगतों के जुटने से यहां का नजारा भी दर्शनीय लग रहा था। साथ ही बच्चों ने भी सरोवर के स्नान का आनन्द उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button