
ऋषिकेश। त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान आतिशबाजी भी की।
पूर्वात्तर राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता दून तिराहा पर खुशियां मनाने के लिए जुटे। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ जमकर आतिशबाजी भी की।
इस दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि त्रिपुरा की जनता ने भाजपा को दोबारा प्रचंड बहुमत दिया है। वहीं नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को जीत मिली है। कहा कि दोनों ही राज्यों की जनता ने भाजपा सरकार के कार्यों को सराहा है। उन्होंने जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी की ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ की सोच को दिया।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, मेयर अनिता ममंगाई, दीपक धमीजा, दिनेश सती, प्रतीक कालिया, गणेश रावत, शिवकुमार गौतम, प्रदीप कोहली, कृष्ण कुमार सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, अजय गुप्ता, सौरभ गर्ग, शंभू पासवान, विनोद भट्ट, नेहा नेगी आदि मौजूद थे।